Katrina Kaif Vicky Kaushal का Farhan Akhtar House के बाहर Cool Look Viral, Watch Video| Boldsky

2022-03-26 335

Katrina Kaif and Vicky Kaushal arrived at Farhan Akhtar's house on Friday night. During this, Katrina appeared in a short dress, while Vicky looking quite handsome in denim and shirt.Katrina Kaif and Vicky Kaushal got down from their car, where the paparazzi's cameras were already ready. Both waved in front of the camera and then went inside the house.Let us tell you that Katrina Kaif, Priyanka Chopra and Alia Bhatt will be seen in the lead role in producer-director Farhan Akhtar's film 'Jee Le Zaraa'. are about to come.

हसबैंड विक्की कौशल के साथ इस अंदाज में निकलीं कटरीना कैफ कटरीना कैफ और विक्की कौशल देर रात फरहान अख्तर के घर पहुंचे। कटरीना इस दौरान शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं, जबकि विक्की डेनिम जीन्स और शर्ट में काफी हैंडसम दिख रहे थे।कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी कार से उतरे, जहां पैपराजियों के कैमरे पहले से तैयार थे। दोनों ने कैमरे के सामने वेव किया और फिर घर के अंदर चले गए।बता दें कि निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में नजर आने वाली हैं।हाल ही में यह भी खबर आई कि फरहान अख्तर ने कटरीना के हसबैंड और ऐक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को एक खास रोल के लिए अप्रोच किया है।

#KatrinaKaifVickyKaushal

Videos similaires